Ajit Doval biography in Hindi | अजित डोवाल का जीवन परिचय

Ajit Doval biography in Hindi | अजित डोवाल का जीवन परिचय : अजित डोभाल का जन्म 20 जनवरी 1945, उत्तराखण्ड, भारत मे हुआ । इनके पिता जी का नाम घुननाद डोभालहैं। जो एक गढ़वाल जाति के ब्राह्मण हिंदू है। अजीत दोवालके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा पत्नी और दो बच्चें है। वर्तमान में अजीत डोभाल भारत के NSA (नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर) है।(Ajit Doval biography in Hindi)

Ajit Doval biography in Hindi | अजित डोवाल का जीवन परिचय
Ajit Doval biography in Hindi | अजित डोवाल का जीवन परिचय

Ajit Doval biography in Hindi

जन्म20 जनवरी 1945, उत्तराखण्ड, भारत
पूरा नाम अजित कुमार डोभाल
पिता गुनानंद डोभाल
स्कूलकिंग जॉर्ज रॉयल इंडियन मिलिट्री स्कूल (अजमेर मिलिट्री स्कूल),
धर्महिंदू
सैलरी162,500 ( $2,400)/माह
पत्नी अऋणी डोवाल
बेटों के नामशौर्य डोभाल , विवेक डोभाल
कॉलेजआगरा विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश, भारत राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज, दिल्ली, भारत
Ajit Doval biography in Hindi

अजित डोभाल शिक्षा

अजीत डोभाल अपनी स्कूली शिक्षा किंग जॉर्ज रॉयल इंडियन मिलिट्री स्कूल से पूरा कि जो राजस्थान में स्थित है। अजीत डोभाल ने आगरा विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश, भारत से अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने पुणे, महाराष्ट्र में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में भी भाग लिया, जो भारत में सैन्य प्रशिक्षण के लिए एक प्रतिष्ठित संस्थान है।  साल 1967 में की सुरक्षा और खुफिया हलकों में एक प्रमुख व्यक्ति हैं। उन्हें भारत के प्रधान मंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में उनकी भूमिका के लिए व्यापक रूप से जाना जाता है।

सम्मान और पुरस्कार

अजीत डोभाल ने अपने जीवन में कई प्रकार के ऐसी असाधारण उपलब्धि हासिल किए हैं जिन पर हर एक भारतीय को गर्व होना चाहिए। उने नवंबर 2018 में एमिटी यूनिवर्सिटी द्वारा दर्शनशास्त्र में मानद डॉक्टरेट की उपाधि से भी सम्मानित किया था। 1988 में उन्हे कीर्ति चक्र से भी नवाजा गया।दिसंबर 2017 में आगरा विश्वविद्यालय और क्रमशः मई 2018 में कुमाऊं विश्वविद्यालय से विज्ञान और साहित्य में रणनीतिक और सुरक्षा मामलों में उनके योगदान के लिए एक मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया।(Ajit Doval biography in Hindi)

अजीत डोभाल का करियर

अजीत डोभाल 1968 में केरल कैडर से आईपीएस बने | इस दौरान पंजाब और मिजोरम में हुये उग्रवाद विरोधी आंदोलन में ये सक्रीय रूप से शामिल थे। इसके बाद साल 1999 में कंधार में आईसी-814 में यात्रियों के अपहरण के मुद्दे पर अजीत जी उन 3 अधिकारियों में से एक थे, जिन्होंने रिहाई के मुद्दे पर देश की ओर से बात की थी। 

अजीत जी साल 2005 में जनवरी के महीने में इंटेलेजेंसी ब्यूरो के डाइरेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुये। इसके बाद साल 2019 में ये विवेकानंद इंटरनेशनल फ़ाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष बने।यहां पर इन्होने अपना बेहतरीन प्रदर्शन देते हुए आज भी ये 73 वर्ष की आयु में देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में कार्यरत है। (Ajit Doval biography in Hindi)

अजीत डोभाल का परिवार

 अजीत डोभाल की पिता का नाम डोभालके जो मेजर जी एन दोवाल, भारतीय सेना में एक अधिकारी थे। अजीत डोभाल एक वैवाहिक जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं। उनकी पत्नी का नाम अनु डोभालहै। अजीत डोभाल का बेटे भी है जीनका नाम शोर्य डोभाल ओर विवेक डोभाल है ।

अजीत डोवाल की पहली पोस्टिंग

अजित डोभाल की पहली पोस्टिंग केरल राज्य में हुई। अभी लगभग ढेड वर्ष ही हुआ था । थालासेर जिले के उन शेयरों में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे। जहां वहां के अधिकारी पुलिस अधिकारी नियंत्रण नहीं कर पा रहे थे। उस वक्त लिया गया वक्त करुणा करण मुख्यमंत्री थे। उस वक्त, केरल सरकार ने अजित डोभाल को थालासेरी के उद्यम का फैसला सुनाया। वहां उन्होंने 2 दिन में शुरुआत की, ना सिर्फ छात्रावास को समाप्त किया। बल्कि उन हॉस्टल के बीच में लूटे गए। सारा माल बरामद कर लिया गया। उनका असली दस्तावेज भी वापस आ गया। इससे उनकी छवि एक दबंग पुलिस अधिकारी के रूप में उभरकर सामने आई |

अन्य महत्वपूर्ण इतिहास

Sunil Chhetri biographyClick here
जयपुर का इतिहासClick here
माउंट आबूClick here
राजस्थान की प्रमुख झीलें Click here
सिरोही का इतिहासClick here
निष्कर्ष:
आज हमारी टीम ने Ajit Doval biography in Hindi अजित डोवाल का जीवन परिचय की जानकारी आपके साथ साझा की हमे उम्मीद है की आपको ये जानकारी जरूर पसंद आई होगी एसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी और इतिहास के लिए हमारी वेबसाईट को विजिट करे |

Leave a Comment